
जय भारत! जय माँ...
दोस्तों ब्लॉग बनाने से पहले मेरे मन मैं बहुत से विचार आ रहे थे, किन्तु जैसे ही मस्तिष्क मैं ब्लॉग का नाम " जय युवा" कोंधा बस फिर तो सबकुछ स्पष्ट हो गया!
यह ब्लॉग है देश के युवाओं को चेताने के लिए, उनमें क्रांति का संचार करने के लिए, उनके सोये हुए मस्तिष्क को जगाने के लिए! अपने देश को झूठे और बेइमान नेताओ से बचाने के लिए!
भारत के युवा वीरों शायद इस मंच से ही हमारी सोई हुई बहरी सरकार जाग जाए और हर आम आदमी का दर्द समझने लगे !
क्या आप मेरे साथ हैं...? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप सोते रहें!
अगर हाँ तो जगा दो सोये भारत को...
देश की राजनीति पर यह खुला मंच है, निकालो अपनी भड़ास !
Comments
Post a Comment