Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

लालकिले से 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करना चाहिए. इसके लिए हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर देश के पास समस्याएं हैं तो सामर्थ्य भी है. आजादी का पर्व देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पर्व है. हम महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू और अनगिनत लोगों को याद करते हैं जिन्होंने स्वराज हासिल करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी. पीएम ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने PoK और बलूचिस्तान के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ये लोग मेरी तारीफ करते हैं। यह मेरी नहीं पूरे देश की तारीफ है. पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश- -स्वराज को सुराज में बदलने का संकल्प लें -सुराज की सीधा मतलब है देश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाना -सुराज का मतलब हर सामान्य व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता -आशाओं की कोख से ही अपेक्षाएं जन्म लेती हैं -अगर उपलब्धियों के बारे में बोलूं तो हफ्तेभर लालकिले पर बोलना पड़ेगा -आज नीति की नह
मोटर व्हीकल एमेंडमेंट बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी -अगले हफ्ते संसद में होगा पेश -बिल में कई नए प्रावधान किए गए शामिल -हिट एंड रन मामले में मुआवजा राशि 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए -थर्ड पार्टी इंश्योरेंश दावे और सेटरमेंट प्रक्रिया को बनाया बिल का हिस्सा -किशोर द्वारा सड़क हादसा होने पर अभिभावक या वाहन चालक पर मुकदमा चलाने का प्रावधान केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहुप्रतीक्षित मोटर व्हीकल एमेंडमेंट बिल 2016 को मंजूरी दे दी। बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बिल को मौजूदा सत्र के दौरान ही अगले हफ्ते संसद में पेश करने का फैसला भी लिया गया। बिल में संशोधन के मुताबिक हिट एंड रन मामले में मुआवजे की राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का प्रावधान है। सड़क हादसे में मौत की मुआवजा राशि भी बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने को मंजूरी दी गई है। किशोर द्वारा सड़क हादसा किए जाने की स्थिति में उसके अभिभावक या वाहन मालिक पर मामला दर्ज किए जाएगा। एक अक्टूबर, 2018 से वाहनों के ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग को अनिवार्य करने का प्रावधान भी रखा गया है। बिल में गुड समारिटन दिशा-नि