देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करना चाहिए. इसके लिए हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर देश के पास समस्याएं हैं तो सामर्थ्य भी है. आजादी का पर्व देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पर्व है. हम महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू और अनगिनत लोगों को याद करते हैं जिन्होंने स्वराज हासिल करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी. पीएम ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने PoK और बलूचिस्तान के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ये लोग मेरी तारीफ करते हैं। यह मेरी नहीं पूरे देश की तारीफ है. पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश- -स्वराज को सुराज में बदलने का संकल्प लें -सुराज की सीधा मतलब है देश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाना -सुराज का मतलब हर सामान्य व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता -आशाओं की कोख से ही अपेक्षाएं जन्म लेती हैं -अगर उपलब्धियों के बारे में बोलूं तो हफ्तेभर लालकिले पर बोलना पड़ेगा -आज नीति की नह...